SALES BUDGET

                  विक्रय बजट

कार्यानुसार बजटों में विक्रय बजट एक आधारभूत बजट हैं,क्योकि इसी आधार पर व्यवसाय के अन्य बजट तैयार किये जाते हैं ।

आशय(Meaning)

विक्रय बजट से आशय भावी बजट अवधि में विक्रय के पूर्वानुमानों से हैं अर्थात विक्रय बजट में यह अनुमान प्रस्तुत किए जाते हैं कि एक निश्चित भावी अवधि में वस्तू की कितनी मात्रा बिक सकेगी तथा विक्रय आगम की राशि क्या होगी ?

विक्रय बजट के प्रकार 

1. उत्पादन अनुसार
2. क्षेत्र अनुसार
3. ग्राहक अनुसार
4. विक्रेता अनुसार
5. अवधि अनुसार

विक्रय बजट के लिए विक्रय पूर्वानुमान

1. गत वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण एवम भावी प्रवृति का ज्ञान 
2. विक्रय प्रतिनिधियों से परामर्श
3. व्यावसायिक प्रवृत्तियों का अनुमान 
4. मौसमी परिवर्तनों का प्रभाव 
5. व्यवसाय के विभिन्न कारको की जानकारी 
6. विपणन सर्वेक्षण

Comments

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की सामाजिक सहायता योजना

Polarization by Refraction

हनुमान चालीसा

Important facts of computer

दुर्गा चालीसा