रोकड़ प्रवाह विवरण की तैयारी | PREPARATION OF CASH FLOW STATEMENT

            PREAPARATION OF CASH FLOW STATEMENT


रोकड़ प्रवाह विवरण को एक निश्चित व्यवस्था के अधार पर तैयार किया जाता है | सर्वप्रथम इसके लिए आवश्यक सूचनाओ को एकत्र किया जाता है , जिनके मुख्य स्रोत निम्न प्रकार है :-


  1. आर्थिK चिट्ठे (BALANCE SHEET)  - जिस अवधि का रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार करना हो , उस अवधि के प्रारम्भ और अंत का चिटठा प्राप्त करना होता है, जिसमे संपत्तियों एवं दायित्वों की सूचनाएं उपलब्ध होती है और उनके अधार पर रोकड़ प्रवाह की गणना की जाती है |
  2. चालू अवधि का आय विवरण (INCOME STATEMENT OF CURRENT PERIOD):-यह सामन्यतः TRADING एंड PROFIT & LOSS A/C या STATEMENT OF प्रॉफिट & LOSS के रूप में होता है | इससे गैर रोकड़ मदों तथा गैर - सञ्चालन मदों की जानकारी मिलती है |
  3. अतिरिक्त सूचनाएं (ADDITIONAL INFORMATION):-इनमे लाभांश वितरण ,स्थायी सम्पतियों का क्रय - विक्रय ,कर का भुगतान ,इत्यादि की सूचनाएं जुटानी होती हैं |
  4. विभिन्न क्रियाओ से रोकड़ प्रवाह (CASH FLOW FROM VARIOUS ACTIVITIES):-रोकड़ प्रवाह की गणना की दृष्टी से उपक्रम की क्रियाओ को तिन वर्गों में बांटा जाता हैं - परिचालन क्रियाये ,विनियोजन क्रियाएं तथा वित्तीय क्रियाये जिनका विस्तृत विवरण आगे दिया जाता है | प्रत्येक क्रिया से रोकड़ का शुद्ध INFLOW या शुद्ध प्रयोग ज्ञात करना होता हैं |
  5. रोकड़ में शुद्ध वृद्धि या कमी (NET INCREASE OR DECREASE IN CASH):-तिन क्रियाओ से पृथक-पृथक रोकड़ प्रवाह ज्ञात करके उनका योग कर निश्चित अवधि में रोकड़ में शुद्ध वृद्धि की कमी की गणना की जाती हैं |
  6. रोकड़ एवं रोकड़ तुल्य के शेषो का मिलन (RECONCILIATION OF BALANCES OF CASH AND EQUIVALENTS):-अंत में रोकड़ तथा रोकड़ तुली का प्राम्भिक शेष और अंतिम शेष लिखे जाते है ,जिनका अंतर अवधि रोकड़ में शुद्ध वृद्धि या कमी के बराबर आता हैं |
  7. सहायक गणनाये :-संपत्तियों के क्रय विक्रय या पूंजी के निर्गमन या शोधन के संबंद्ध में कुछ कैलकुलेशन की गई हो तो उन्हें टिप्पणी के रूप में दिखाया जाता है |

Comments

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की सामाजिक सहायता योजना

Polarization by Refraction

हनुमान चालीसा

Important facts of computer

दुर्गा चालीसा