MA IN ECONOMICS IN HINDI

        MA IN ECONOMICS 


Economics में मास्टर डिग्री लेने पर banking, financial, investment sector, insurance, teaching, management आदि जगहों पर जॉब कर सकते हैं ।

इसके द्वारा indian economics service के लिए भी प्रयास कर सकते हैं ।



अब मैं आपको इसको पढ़ने पर होने वाली परेशानियों को बताता हूँ चूँकि आप master degree ले रहे तो ये कोई हलवा नही है जिसको खा लिया जायें इसमे बहुत सारी maths रिलेटेड टॉपिक्स होते हैं जिन पर आपको कड़ी मेहनत करनी होती हैं । जिनका मैथ्स weak हो उनको इसे नही चुनना चाहिये ।maths की अच्छे से प्रैक्टिस करनी होगी तभी आप इसे clear कर पाएंगे अन्यथा भूल जायें । 

फायदे - maths होने के कारण इसमें आप अच्छे नंबर ला सकते हैं और indian economics service मे जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं । 

 इसमे मैथ्स और statics की बुनियादी समझ होना बहूत ज्यादा जरूरी हैं ।
आर्थिक विषमताओ स्थितियों को समझने बुझने का निरीक्षण कौशल होना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की सामाजिक सहायता योजना

Polarization by Refraction

हनुमान चालीसा

Important facts of computer

दुर्गा चालीसा